श्रीनगर : कश्मीर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट के बाहर कुछ नकाबपोश आतंकियों ने मंगलवार को ग्रेनेड फेंक दिया। इस हमले में चार लोगों के घायल होने की सूचना है। हमला कर आतंकी मौके से फरार हो गए। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके हमलावर आतंकियों की दबिश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal