तेलंगाना के वनस्थलीपुरम इलाके में एक 35 वर्षीय युवक की आग में जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल, युवक झोपड़ी में सोया हुआ था तभी झोपड़ी में आग लग गई। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झोपड़ी में सोए हुए युवक की पहचान रमेश के रूप में हुई थी। पुलिस ने मृत युवक को शरीर के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
पुलिस ने कहा कि आग की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही दमकल विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाई। हालांकि, झोपड़ी के अंदर सायो हुआ आदमी बुरी तरह से जल गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आगे कहा कि हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal