डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में हाल ही में हुई भीषण बारिश और भूस्खलन से कम से कम 41 लोगों की जान गई है और लगभग 4,30,000 लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने बताया कि, “कोऑर्डिनेशन ऑफ ह्यूमेनिटेरियन अफेयर्स के दफ्तर का कहना है उबांगी नदी के तट पर अक्टूबर से हो रही लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है, जिससे तक़रीबन 4,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं.”

समाचार एजेंसी ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि, “अकेले मंगलवार को ही राजधानी किंशासा में मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से 41 लोगों की मौत हुई है.” उन्होंने कहा कि बाढ़ की प्रबलता और जरूरतमंद लोगों के संबंध में जानने के लिए पूरे देश में आंकलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यवाही के लिए योजना तैयार की जा रही है.
प्रवक्ता ने आगे बताया कि कार्यवाही की योजना सरकार द्वारा यूनाइटेड नेशंस और हमारे सहयोगियों के साथ बनाई जा रही है. हमारी प्राथमिकता आश्रय, पानी और स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करना है. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं और संस्था डीआरसी सरकार का सहयोग करने के लिए भी तैयार है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal