हरदोई : जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी एवं अतिरिक्त पुलिस बल के साथ जिला कारागार की समस्त बैरिकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बंदियों के सामान की सघन तलासी ली गयी और तलाशी के दौरान बंदियों एवं उनके सामान से कोई भी आपत्ति जनक वस्तु नहीं मिली। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जेलर मृत्युजंय पाण्डेय को निर्देश दिये कि नियमित बंदियों एवं उनके सामान की तलाशी करायें तथा बंदियों को निर्धारित मानक के अनुरूप भोजन एवं अन्य सुविधायें उपलबध करायें। निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक कुं0ज्ञान्नजय सिंह, सीओ नागेन्द्र मिश्रा, शहर कोतवाल शैलेंद्र श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal