नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने रेलवे को बहुत खराब स्थिति में पहुंचा दिया है और अब वह देश की इस जीवन रेखा को भी बेचने की तैयारी में है। प्रियंका ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय रेल देश की लाइफ-लाइन है। अब भाजपा सरकार ने भारतीय रेल को भी सबसे बुरी हालत में लाकर खड़ा कर दिया है।’
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिनों बाद बाकी सरकारी उपक्रमों की तरह भाजपा सरकार रेलवे को भी बेचना शुरू कर देगी। क्योंकि भाजपा सरकार की प्राथमिकता स्किल बनाना नहीं, बेचना है। अपने ट्वीट के साथ प्रियंका ने एक खबर भी साझा की, जिसमें नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की संसद के पटल पर गत सोमवार को रखी गई रिपोर्ट का जिक्र था। उक्त रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक दशक में रेलवे का संचालन सबसे खराब हालात में पहुंच गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal