लखनऊ : बंथरा इलाके में बुधवार रात तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप डाला ने आगे जा रही एक बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया। वहीं घटना के बाद पिकअप चालक अपना वाहन लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस के मुताबिक मृतक और उसका साथी निजी कंपनी में काम करते थे। जिस गाड़ी ने बाइक में ठोकर मारी, वह भी उसी कंपनी की थी। पिकप डाला मालिक कौन है और उसे कौन चला रहा था।
इसका पता लगाया जा रहा है। बताते हैं कि बिहार निवासी शशि भूषण सिंह व उसका साथी राहुल कुमार सरोजनीनगर के बिजनौर स्थित निजी कंपनी के वेयरहाउस में काम करते थे। बुधवार को बाइक से दोनों कंपनी के काम से उन्नाव जिले के सोहरामऊ गए थे और काम निपटाने के बाद वह वहां से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे कानपुर रोड स्थित बंथरा अनुसंधान केंद्र के पास उनकी बाइक में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप डाला ने ठोकर मार दी। टक्कर लगने के बाद शशि भूषण और उसके साथ बाइक पर सवार उसका साथी राहुल बाइक समेत छिटक कर दूर जा गिरे। हादसे में शशि भूषण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल बुरी तरीके से घायल हो गया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal