हनोई : वियतनाम के उत्तरी विन फुक प्रांत में शनिवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। आग प्रांत के खाई क्वांग कम्यू में तड़के 3.30 मिनट के आस पास लगी। आग लगने का अहसास होने पर कुछ लोग बिल्डिंग से भाग गए तो कुछ लोग सेकेंड फ्लोर से कूद गए। मीडिया रिपोर्ट में खाई क्वांग पीपल्स कम्यूनिटी के चेयरमैन के हवाले से बताया गया है कि चार लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस साल के पहले 11 महीनों में वियतनाम में विस्फोट और आग लगने की 3454 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 88 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 अन्य घायल हुए हैं।वियतनाम के रेस्टोरेंट में आग लगने से चार की मौत
हनोई : वियतनाम के उत्तरी विन फुक प्रांत में शनिवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हुआ है। आग प्रांत के खाई क्वांग कम्यू में तड़के 3.30 मिनट के आस पास लगी। आग लगने का अहसास होने पर कुछ लोग बिल्डिंग से भाग गए तो कुछ लोग सेकेंड फ्लोर से कूद गए। मीडिया रिपोर्ट में खाई क्वांग पीपल्स कम्यूनिटी के चेयरमैन के हवाले से बताया गया है कि चार लोगों की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है। उल्लेखनीय है कि इस साल के पहले 11 महीनों में वियतनाम में विस्फोट और आग लगने की 3454 घटनाएं हुई हैं, जिनमें 88 लोगों की मौत हो चुकी है और 160 अन्य घायल हुए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal