
रायपुर : छत्तीसगढ़ के एथलीट खिलाड़ी अर्जुन कुमार ने पंजाब राज्य के संगरूर में आयोजित (4 से 8 दिसम्बर) राष्ट्रीय शालेय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता के 80 मीटर हर्डल्स इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। अर्जुन कुमार क्रीड़ा परिसर धरमपुरा जगदलपुर में कक्षा 8वीं के छात्र हैं। उन्होंने गतवर्ष भी राष्ट्रीय शालेय एथलेटिक्स क्रीड़ा प्रतियोगिता के 80 मीटर हर्डल्स में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। अर्जुन कुमार को पंजाब में आयोजित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेलमंत्री उमेश पटेल ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal