उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य तथा प्राविधिक शिक्षा मंत्री तथा जनपद उन्नाव की प्रभारी मंत्री कमल रानी वरुण ने दिवंगत पीड़िता के गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री की ओर से श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने दिवंगत पीड़िता के पिता को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत 25 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास भी दिया जाएगा। साथ ही, भविष्य में जो भी सहायता आवश्यक होगी, उन्हें समय-समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के प्रति राज्य सरकार बेहद संवेदनशील व गम्भीर है। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य सरकार की मंशा है कि किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय न हो। उन्होंने कहा कि घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal