श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री कमला रानी मौजूद रहे अंतिम संस्कार में
उन्नाव : सीएम योगी के आने की जिद्द कर रहे रेप पीड़ित के परिजनों को आखिरकार मनाने में कमिश्नर मुकेश मेश्राम और आईजी एसके भगत सफल रहे है। उनके आश्वासन पर परिवार के लोग शव को अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गये और शव को भी ले जाया गया। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती उन्नाव की दुष्कर्म पीड़ित युवती की मौत के बाद मृतका का भाई शव को लेकर शनिवार देर शाम उन्नाव पहुंचा था। रविवार को अंतिम संस्कार की प्रशासनिक तैयारियों के बीच मृतका की बहन ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ मौके पर नहीं आते और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन नहीं देते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।
परिवार को मनाने के लिए कमिश्नर मुकेश मेश्राम और लखनऊ के आईजी एसके भगत मौके पर पहुंचे। काफी मान-मनोव्वल के बाद परिवार शव को अंतिम संस्कार करने को तैयार हो गया। इसके बाद डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय, एसपी विक्रांत वीर समेत भारी पुलिस की मौजूदगी में परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है। अंतिम संस्कार में श्रममंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, मंत्री कमला रानी समेत तमाम प्रशासनिक अमला भी मौजूद है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal