विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय अपनी तमिलनाडु की टीम के साथ रणजी ट्रॉफी में उतरने के लिए तैयार हैं। इस बीच दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में भी वापसी करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं।

कार्तिक इस बार महेंद्र सिंह धौनी की तरह क्रिकेट खेलना चाहते हैं और टीम में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। रणजी ट्रॉफी के मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने ये भी खुलासा किया है कि उन्होंने तमिलनाडु टीम की कप्तानी क्यों छोड़ी?
विजय हजारे ट्रॉफी के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की टीम को बतौर कप्तान फाइनल तक का सफर तय कराने वाले कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा है कि अब वे रणजी ट्रॉफी में टीम की कप्तानी नहीं करेंगे।
दिनेश कार्तिक ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वे टीम का हिस्सा रहेंगे, लेकिन कप्तानी युवा विजय शंकर करेंगे। कार्तिक ने कहा है कि अगले 3-4 साल में वे और टीम मैनेजमेंट तमिलनाडु को काफी आगे देखना चाहते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal