वेलिंगटन : न्यूजीलैंड के व्हाइट द्वीप पर सोमवार को ज्वालामुखी फटने से पांच लोगों की मौत हो गई है और कई पर्यटक लापता हो गए हैं। स्पूतनिक न्यूज एजेंसी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जिस समय ज्वालामुखी फटा उस समय आइलैंड पर उसके पास लगभग 50 लोग थे जिनमें से 23 लोग उस जगह को छोड़कर अन्य जगह पर चले गए। उत्तरी द्वीप के पूर्वी तट से 48 किलोमीटर दूर स्थित व्हाइट द्वीप पर सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है। हर साल इस द्वीप पर 10000 से अधिक पर्यटक आते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal