नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल की गई है। याचिका इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) ने दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि धर्म के आधार पर वर्गीकरण की संविधान इजाजत नहीं देता। ये बिल संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है। नागरिकता संशोधन विधेयक संसद के दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल पैरवी कर सकते हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal