लखनऊ : उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के सभी जिलों के भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस (सोल्जर जनरल ड्यूटी) के नामांकन के लिये सेना चिकित्सा कोर सेन्टर एवं कालेज लखनऊ में भर्ती रैली का आयोजन 12 से 20 सितम्बर 2019 को किया गया था। इस भर्ती के लिये सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) जो 26 अक्टूबर 2019 को आयोजित की गई थी, उसमें 198 महिला उम्मीदवार शामिल हुई।उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के 30 उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता टेस्ट और सामान्य प्रवेष परीक्षा (सीईई) में अपने प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इन 30 सफल उम्मीदवारों को कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस रेजिमेंटल सेन्टर, बंगलौर में 11 से 20 दिसम्बर 2019 तक उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में संबंधित सेना भर्ती कार्यालयों से भेजा जायेगा। इन 30 सफल उम्मीदवारों में 04 उम्मीदवार आरओ मुख्यालय, लखनऊ के हैं और इन उम्मीदवारों को 11 दिसम्बर 2019 को भेजा गया। यह भारतीय सेना द्वारा सोल्जर जनरल ड्यूटी के रूप में महिलाओं की पहली भर्ती की एक ऐतिहासिक पहल को पूरा करेगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal