बहराइच : देहात कोतवाली क्षेत्र के दोनक्का स्थित जामोती मार्डन इंडस्ट्रीज में बुधवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई। बढ़ती आग की लपटों को देखकर गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। पांच घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक साढ़े चार कराेड़ का सामान जलकर खाक हो गया। बलरामपुर राेड पर दोनक्का के पास जामोती मार्डन इंडस्ट्रीज दाल मिल है। बुधवार की रात लगभग दो बजे मिल में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। लपट जब तेज उठी तो चौकीदार को आग लगने की जानकारी हुई। चौकीदार की सूचना पर मिल मालिक संदीप टेकड़ीवाल फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद मिल पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह मिल 1985 से संचालित हो रही है।तकरीबन 36 साल के अंतराल में यह पहला ऐसा हादसा हुआ है जिसमें करोड़ों का नुकसान चंद घंटों में हो गया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी शिवकुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने के 15 मिनट बाद ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी। बेकाबू हाे चुकी आग पर बहराइच के चार दमकल वाहनों से काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। तकरीबन पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शार्ट सर्किट से लगी आग में कई करोड़ के नुकसान होने का अनुमान है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal