औरैया : फफूंद थाना क्षेत्र के गांव फक्कड़पुर में एक पति ने शराब के नशे में हुए विवाद के बाद अपनी पत्नी व बच्चों पर केरोसिन डालकर आग लगाकर कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी। इस घटना में मां के साथ एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरा बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना के बाद आरोपित पति व जेठ फरार हैं। सूचना पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर नमूने लिये।
फक्कड़पुर निवासी रंजीत की शादी कानपुर देहात के रूरा के गांव जसू निवासी 30 वर्षीय सुमन देवी के साथ पांच साल पहले हुई थी। रंजीत शराब पीने का आदी था, जिसकी वजह से आए दिन घर मे झगड़ा होता था। गुरुवार देर रात भी शराब पीकर आने पर विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि नशे में धुत रंजीत ने सुमन के साथ मारपीट करने के बाद दो बच्चों व सुमन पर केरोसिन डालकर आग लगा दी और कुंडी बंद कर दी। चीख पुकार सुनकर गांव वाले दौड़े और दरवाजा खोला तो सुमन के साथ चार साल का बेटा गौरव व एक साल का छोटू भी गंभीर रूप से झुलस चुके थे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal