लखनऊ : भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास- सूर्य किरण के 14वें संस्करण का 48 घंटे का सत्यापन अभ्यास शनिवार से नेपाल के रूपन्देही जिले के सलझण्डी स्थित नेपाल आर्मी बैटल स्कूल (एनएबीएस) में शुरू हो गया। भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास- सूर्य किरण के 14वें संस्करण के इस सत्यापन अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सेनाओं द्वारा जवाबी कार्रवाई एवं आतंकवाद विरोधी सैन्य ऑपरेशनों को हेलिकॉप्टर का उपयोग करते हुए अंजाम दिया जायेगा। अभ्यास के दौरान दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियॉं विविध ड्रिल, प्रक्रियाओं एवं अन्य बारीकियों को समझेगें। दोनों देशों की स्पेषल सैन्य टुकड़ी द्वारा प्रशिक्षण के तहत घरों की क्लीयरिंग, रूम इंटरवेंशन एवं बंधकों को मुक्त करने के लिए बचाव ड्लि तथा ऑपरेशन चलाया जायेगा।
इस अवसर पर मौजूद दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों एवं गणमान्य अतिथियों ने सत्यापन अभ्यास में शामिल सैन्य टुकड़ियों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस संयुक्त युद्धाभ्यास का उद्देष्य भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच एक दूसरे के हथियारों को समझना एवं पर्वतीय तथा जंगली क्षेत्रों में जवाबी कार्रवाई और आतंकवाद विरोधी सैन्य ऑपरेशनों को संयुक्त रूप से अंजाम देना है। यह संयुक्त युद्धाभ्यास भारत और नेपाल के बीच लंबे समय तक रणनीतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal