देवरिया : नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन शाखा देवरिया की एक आमसभा रविवार 15 दिसम्बर को न्यू कालोनी देवरिया में डा. मधुसूदन मिश्र के आवास पर अपरान्ह 1 बजे संपन्न हुई। बैठक में नीमा देवरिया की नई कार्यकारिणी गठित करने के संबंध में विचार—विमर्श हुआ। इसके बाद सर्वसम्मति से नीमा प्रदेश उपाध्यक्ष डा. मधुसूदन मिश्र की देखरेख में निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया।इसमें संरक्षक मंडल में डा. गोपालजी श्रीवास्तव, डा. वीके तिवारी, अध्यक्ष डा. सीबी सिंह, उपाध्यक्ष डा. विकास मिश्र, डा. प्रमिला सिंह, व़ैद्य अखिलेश त्रिपाठी, सचिव डा. रंजन कुमार शाही, कोषाध्यक्ष डा. विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव डा. एसपी नांगलिया, डा. जीएस त्रिपाठी, डा. नवीन कुमार जायसवाल, डा. विजय कुमार मणि एवं सदस्य कार्यकारिणी नामित किये गये। उपरोक्त कार्यकारिणी को प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से डा. मधुसूदन मिश्र ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उपरोक्त बैठक में डा.घनश्याम पाण्डेय, डा. गंगाशरण पाण्डेय, डा. डीएन पाण्डेय, डा. वीके गुप्ता, डा. अजीत श्रीवास्तव, डा. एसएस गौड़, डा. जेपी सिंह, डा. सुरेन्द्र सिंह, डा. एएन पाण्डेय, डा. एसएन मणि आदि चिकित्सकगण मौजूद रहे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal