भारत और एसेक्स के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ रहा. इस मुकाबले के दौरान शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी में नाकाम रहे. जिससे भारतीय टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
टेस्ट सीरीज से पहले चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड पर खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान ऐसेक्स की ओर से टीम इंडिया की खूब मेहमाननवाजी की गई. भारतीय टीम के खिलाड़ियों का मैदान पर उतरने का स्वागत स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया.
मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को फील्डिंग के लिए उतर रही टीम इंडिया का ढोल बजाकर स्वागत किया गया. ढोल बजता देख खिलाड़ी खुद को रोक नहीं पाए. सबसे आगे चल रहे विराट कोहली ने तो भांगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद शिखर धवन अपने ही अंदाज में डांस करने लगे.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal