लखनऊ : राजधानी में कड़ाके की ठंड के मद्देनजर योगी सरकार ने लखनऊ के 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को आगामी 24 दिसम्बर तक बंद रखने का आदेश दिया है। उधर, मौसम विभाग ने कहा है कि एक हफ्ते से जारी कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। अगले 72 घंटों तक यूपी में घना कोहरा छाने के आसार हैं। इसके अलावा अगले 48 घंटों तक कड़ाके की सर्दी होने का अनुमान जताया है। दोपहर बाद धूप निकलेगी, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलने की उम्मीद है।
पिछले 24 घंटों के दौरान आगरा, गोरखपुर, फैजाबाद, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी और मेरठ मंडलों में भी दिन का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने का अनुमान है। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने रविवार को सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश बढ़ाने की घोषणा की। अब इंटर तक के सभी स्कूल-कॉलेजों के साथ लखनऊ विश्वविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालय अब 23 और 24 दिसम्बर को भी बंद रहेंगे। इस वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 23 और 24 दिसम्बर को होने वाली सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal