गैंगरेप पीड़िता व परिजनों द्वारा एसएसपी आॅफिस के पास जहर खाने की घटना से मचा हड़कम्प
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने वाराणसी में एक दुष्कर्म पीड़ित युवती द्वारा एसएसपी कार्यालय के सामने पूरे परिवार सहित आत्महत्या की कोशिश पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। सपा का कहना है कि पीड़ित युवती को न्याय नहीं मिलने के कारण परिवार के साथ आत्महत्या की कोशिश की जा रही है, ऐसे में कैसे बचेगी, कैसे आगे बढ़गी बेटी। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। वाराणसी में एसएसपी कार्यालय के पास सोमवार की दोपहर सामूहिक दुष्कर्म पीड़ित युवती और उसके माता-पिता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाह बनी हुई है। पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपितों विशाल मौर्या और कैंट रेलवे स्टेशन के टीटीई जमील आलम को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अन्य आरोपी उत्कर्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई है। इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्वीट से मंगलवार को सुबह 10 बजे ट्वीट किया गया “कैसे बचेगी बेटी? कैसे आगे बढ़ेगी बेटी? पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क्यों नहीं मिला गैंगरेप पीड़िता को न्याय? एफआईआर तक दर्ज ना होने पर परिवार समेत आत्महत्या को क्यों मजबूर हुई बेटी?
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal