चेंगदू : चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को कहा कि छोटे कारोबार को बढ़ावा देकर अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार बैंकिंग प्रणाली में तरलता बढ़ाने पर विचार कर रही है। दरअसल विश्व की दूसरी सबसे बड़ी चीनी अर्थव्यवस्था सुस्त चाल चल रही है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, इसके मद्देनजर ली ने नकद उधारदाताओं की राशि में ताजा कटौती के लिए भी हरी झंडी दे दी है। विदित हो कि प्रधानमंत्री ली ने जापान ,दक्षिण कोरिया और चीन के बीच यहां त्रिस्तरीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने से एक दिन पहले यहां बैंक का दौरा किया और इस आशय की टिप्पणी की।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री ली ने कहा कि वह छोटे और लघु कारोबारों के वित्तीयन को लेकर चिंतित हैं और सरकार छोटे और मझौले बैंकों के समर्थन में वृद्धि करेगी, क्योंकि ये बैंक प्रत्यक्ष रूप से इस तरह के कारोबारियों का हित पोषण करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आगे आरक्षित अनुपातों को घटाने, वित्तीयन लागत कम करने के उपायों और ब्याज दर कम करने के बारे में भी सोच रही है, ताकि वित्तीयन की परेशानियों और उच्च लागत को कम किया जा सके।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal