रायपुर : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 26 एवं 27 दिसम्बर को रायपुर प्रवास पर रहेंगे। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ एच. शेख ने बुधवार को उपराष्ट्रपति के कार्यक्रमों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों एवं आयोजकों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति 26 दिसम्बर को राजमुंदरी एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर शाम 5.35 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। यहां से राजभवन जाएंगे और रात्रि विश्राम भी राजभवन में ही करेंगे। 27 दिसम्बर सुबह 8.05 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से ओडिशा के बालगींर जाएंगे। वे यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 1.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से राजभवन जाएंगे। अपराह्न 4 बजे इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इसके बाद वे यहां से रवाना होकर स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे और शाम 5.30 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal