मुख्यमंत्री ठाकरे के बेटे आदित्य बने कैबिनेट मंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी मंत्रिपरिषद में शामिल
राकांपा के अजीत पवार ने ली उप-मुख्यमंत्री की शपथ
विधानभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सर्वप्रथम राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में अजीत पवार को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री सचिवालय से जारी सूची में अजीत पवार का नाम नहीं था। इसके बाद राज्यपाल ने अशोक चव्हाण, दिलीप वलसे पाटील, धनंजय मुंडे, विजय वडेट्टीवार, अनिल देशमुख, हसन मुश्रीफ, वर्षा गायकवाड़, राजेंद्र शिंगणे, नवाब मलिक, राजेश टोपे, सुनील केदार, संजय राठोड़, गुलाबराव पाटील, अमित देशमुख, दादा भुसे, जीतेंद्र आव्हाड, संदीपन भूमरे, बाबासाहब पाटील, यशोमति ठाकुर, अनिल परब, उदय सामंत, केसी पाडवी, शंकरराव गडाख, असलम शेख व आदित्य ठाकरे को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई।
इसके बाद अब्दुल सत्तार, सतेज उर्फ बंटी पाटील, शंभू राजे देसाई, बच्चू कडू, विश्वजीत कदम, दत्तात्रय भरणे, अदिति तटकरे, संजय बंदसोड़े, प्राजक्त तनपुरे व राजेंद्र पाटील को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर राकांपा प्रमुख शरद पवार, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मल्लिकार्जुन खर्गे समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित थे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता माधव भंडारी ने नए मंत्रियों का अभिनंदन किया है। भंडारी ने कहा कि बहुत दिनों के बाद उद्धव ठाकरे ने मंत्रिपरिषद का विस्तार किया है। आशा है कम से कम अब सरकार राज्य की जनता के हित को देखते हुए काम करेगी। भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार नहीं किया था। भंडारी का कहना है कि कार्यक्रम का आमंत्रण शिष्टाचार के मुताबिक नहीं मिला था। इस वजह से भाजपा का कोई नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुआ।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal