वाशिंगटन : सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका मिडिल ईस्ट में तैनात जवानों की संख्या बढ़ाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि यूएस इमिडिएट रिस्पांस फोर्स यूनिट से अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी। इससे पहले की रिपोर्ट में बताया गया था कि इसी यूनिट से अमेरिका ने बगदाद में दूतावास में हुए हमले के बाद 750 जवानों की तैनाती की थी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा है कि कासिम सुलेमानी का अंत करना युद्ध का अंत करने के लिए किया गया था, ना कि शुरुआत के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि कासिम अमेरिकी राजनयिकों और सेना के जवानों पर हमला करने की साजिश रच रहा था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal