पुलवामा : पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के चारसू गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मंगलवार सुबह हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। मौके पर भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। यह कारर्वाई सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने की है। मारे गए आतंकी की पहचान शाहिद अहमद पुत्र मोहम्मद आशान निवासी अरवानी बिजबिहाड़ा के रूप में हुई है। शाहिद चार दिन पहले ही आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। इलाके में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal