भोपाल : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टैक्स फ्री किये जाने पर शुरू हुआ विवाद अभी थमा नहीं है, इसी बीच भाजपा विधायक ने अजय देवगन-काजोल अभिनीत फ़िल्म ‘तान्हा जी’ को भी टैक्स फ्री करने की मांग उठा दी है। हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से यह मांग की है। हुज़ूर विधानसभा से विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिल्म ‘तान्हा जी’ को टैक्स फ्री किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के घनिष्ट मित्र वीर निष्ठावान मराठा सरदार “तानाजी मालुसरे” के गौरवशाली जीवन पर आधारित फ़िल्म “तान्हा जी” को भी मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया जाए।
विधायक रामेश्वर ने कहा कि ‘यदि हिन्दू हृदय सम्राट मराठाओं के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले बालासाहेब ठाकरे जी का अंश शिवसेना और उद्धव ठाकरे में है तो वह इस फ़िल्म को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री करने की मांग कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी जी और कमलनाथ से करें और स्वयं इस फ़िल्म को महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री करें । गौरतलब है कि ‘तान्हा जी’ और ‘छपाक’ दोनों ही फिल्में शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं। इनमें से ‘छपाक’ को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किए जाने को लेकर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी लगातार विरोध कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal