आजकल लोगों को हेलोवीन डे सेलिब्रेट करने का काफी शौक चढ़ा हुआ है। हैलोवीन थीम पर होने वाली पार्टी में ड्रेस के साथ मेकअप भी थीम बेस्ड रहती है। आप भी अगर किसी हैलोवीन पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही है तो आप अपनी लुक को ओर खास बनाने के लिए हैलोवीन थीम का नेलपेंट लगा सकती हैं।
जिससे आपको न केवल एक अलग लुक मिलेगी बल्कि खूबसूरत भी दिख सकते है। आप अपने नेल्स पर भूत, मकड़ी, बिल्ली, स्कैलटन, लाइटेन, कुछ डरावने चेहरे बना सकते है। ऐसे ही कुछ नेल आर्ट्स हम आपके लिए लेकर आये है तो आइये देखते है।






Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal