लखनऊ : जो फिल्म मराठाओं के शौर्य को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है, वो उन्हीं की भूमि महाराष्ट्र में टैक्स फ्री नहीं है। इससे ज़्यादा हास्यास्पद बात क्या होगी कि जो पार्टी मराठी माणूस सिद्धान्त के आधार पर हाल ही में सत्ता में आई है। उसी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना अब अपने राज्य में तान्हाजी को टैक्स फ्री बनाने में आनाकानी कर रही है। लगता है उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना अब अपने मराठी आधार से भी नाता तोड़ रही है। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ में इतिहास के सन 1670 ईसवीं में तानाजी सिंह की लड़ाई दिखायी गयी है। इसमें तानाजी ने अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने मुगलों से भीषण युद्ध करते हुए इस किले को हासिल कर लिया था। इस युद्ध में उन्हें वीरगति प्राप्त हुई थी। छत्रपति शिवाजी को जब उनकी वीरगति की सूचना मिली तो उन्होंने कहा था कि ‘गढ़ आला पण सिंह गेला‘ इसका मतलब गढ़ तो जीता लेकिन सिंह नहीं रहा।
सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में किया टैक्स फ्री
यूपी के सभी सिनेमाघरों में लगने वाली फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वॉरियर’ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मॉल और सेवाकर से मुक्त करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हिन्दी फीचर फिल्म ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी एवं समर्पित सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा पर आधारित है। तानाजी मालुसरे की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से अधिक से अधिक लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में इस फीचर फिल्म को कर मुक्त करने के सम्बन्ध में फिल्म के सह निर्माता एवं अभिनेता अजय देवगन ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था। वह इस फिल्म में वीर तानाजी मालुसरे का चरित्र अभिनीत किया गया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal