मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि संजय राऊत को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम नहीं लेना चाहिए था। शरद पवार ने कहा इससे अनायास भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शुक्रवार को मुंबई में शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि वह संजय राऊत के बयान से उत्पन्न विवाद में पड़ना नहीं चाहते हैं। शरद पवार ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि एक बार वे मुंबई में एक सभा में शामिल हुए थे। दूसरे दिन अखबारों में खबर आई कि वह हाजी मस्तान के साथ बैठे थे। तब उन्हें पता चला कि उनके बगल में कौन बैठा था। राजनीतिक जीवन में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं और उसका राजनीतिक लाभ उठाने का भी लोग प्रयास करते हैं। उल्लेखनीय है कि संजय राऊत ने एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से अंडरवर्ल्ड डान करीम लाला से मिलने की बात कही थी। इस बयान पर कांग्रेस नेताओं की ओर से जोरदार विरोध किए जाने पर संजय राऊत ने अपना बयान वापस ले लिया था।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal