अहमदाबाद : पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को राजद्रोह के मामले में शनिवार की रात गिरफ्तार करके देर रात जज के घर पर पेश किया गया। न्यायाधीश ने हार्दिक पटेल को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान 2015 में अहमदाबाद में दर्ज राजद्रोह के मामले में सिटी सिविल सेशंस कोर्ट ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को दोषी ठहराया है। 18 जनवरी को मामले की सुनवाई के दौरान हार्दिक पटेल अदालत में हाजिर नहीं हुए जबकि चिराग पटेल और दिनेश पटेल मौजूद थे। हार्दिक ने अपनी अनुपस्थिति के लिए माफी के लिए आवेदन किया जिसे सिटी सिविल सेशंस कोर्ट ने खारिज करके गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया। इस पर साइबर क्राइम ब्रांच ने हार्दिक पटेल को वीरगाम के पास हंसलपुर चौकडी से गिरफ्तार कर लिया। हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर जज के घर पर देर रात पेश किया गया। न्यायाधीश ने हार्दिक पटेल को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal