नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (प्रभारी) राजेश शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने सभी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन पुन: पंजीकरण फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि को भी विस्तारित कर दिया है। अकादमिक सत्र के लिए मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (ओडीएल) माध्यम से शैक्षणिक कार्यक्रमों में मास्टर डिग्री, बैचलर्स डिग्री, पीजी डिप्लोमा और डिप्लोमा और पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम और अपीयरेंस व एडवांस लेवल प्रोग्राम शामिल हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal