छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया है। बीजापुर के जंगलों में सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुए। इस दौरान मुठभेड़ में महिला नक्सली को सुरक्षाबलों ने ढ़ेर कर दिया।
अधिकारियों के मुताबिक यह घटना जिले के टीकलगुडेम-बसागुड़ा गांवों के आसपास हुई है। सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन, 204 कोबरा बटालियन की एक इकाई और राज्य पुलिस की एक टीम जंगलों में ऑपरेशन कर रही थी।
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारी गई महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है। इसके अलावा घटनास्थल से तीन राइफलें भी बरामद की गई हैं। फिलहाल इलाके में तलाशी अभीयान चलाया जा रहा है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal