लखनऊ : राजधानी लखनऊ के अलावा गोरखपुर और कानपुर में तस्करी कर लाये गये सोने की खरीद फरोख्त की अर्धसूचना की पुष्टी सोमवार उस वक्त हो गयी, जब लखनऊ में अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर सोना तस्कर सलीमुद्दीन की गिरफ्तारी हुई। उसके पास से एक किलो से ज्यादा सोने बिस्कुट मिले हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर सलीमुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद कस्टम की टीम उससे पूछताछ कर रही है। सलीमुद्दीन को बैंकाॅक से आयी फ्लाइट से उतरने के बाद एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है। उसके कपड़े की तलाशी के दौरान ब्लेजर में छुपाकर रखे गये सोने की बिस्कुट को कस्टम विभाग ने बरामद किया है। उसके पास से करीब दस सोने के बिस्कुट मिले हैं।
कस्टम विभाग ने सलीमुद्दीन के पास से बरामद किये सोने के बिस्कुट का वजन कराया है, तो कुल वजन एक किलो एक सौ उन्चास ग्राम पाया गया। पूछताछ में सोने के बिस्कुट की बैंकाॅक में खरीद करना और उसे लाकर उत्तर प्रदेश के बाजारों में बेचने की आगामी योजना की सलीमुद्दीन ने जानकारी कस्टम विभाग को दी है। इसके अलावा कई बिन्दुओं पर कस्टम विभाग उससे पूछताछ कर रही है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal