खतरे के मद्देनजर 12 एयरपोर्ट पर बढ़ाई निगरानी
19 फ्लाइट्स से 4082 यात्रियों की गई स्क्रीनिंग
इस बीच देश के सात हवाईअड्डों पर लगाए गए थर्मल स्क्रीनिंग मशीनों से 24 जनवरी को 19 फ्लाइट्स से 4082 यात्रियों की जांच की गई। किसी यात्री में कोराना वाइरस के संक्रमण के कोई लक्षण की पुष्टि नहीं हुई है अलबत्ता तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है। इनमें से दो मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी में लिए गए हैं। इन यात्रियों में जुखाम के लक्षण पाए गए हैं। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 17 जनवरी को सभी हवाईअड्डों व राज्यों को इस संबंध में एडवाइजरी भी जारी की थी। चीन के वुहान शहरों में उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं। आंकड़ों के अनुसार करीब 600 से ज्यादा भारतीय छात्र वुहान शहर में पढ़ते हैं। चीन में कोरान वाइरस के अबतक करीब 850 मामले सामने आ चुके हैं और 26 लोगों की मौत हो चुकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal