मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जनवरी को जनपद पहुंचने वाले हैं। ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नौ अवर अभियंताओं को जारी निर्देश को लेकर बवाल मचा हुआ है। अधिशासी अभियंता ने सीएम के रूट में आने वाले स्थानों पर इन अवर अभियंताओं को रस्सी लेकर खड़े रहने के निर्देश दिए हैं ताकि सीएम के रास्ते में कोई बेसहारा पशु न आने पाए।
इस निर्देश के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा है कि चूंकि इंजीनियर पशु बांधने में प्रशिक्षित नहीं है और ऐसे में सीएम के कार्यक्रम के दौरान कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी इंजीनियर्स की नहीं होगी। विभाग के अधिकारियों में भी इस आदेश को लेकर कई चर्चाएं हैं।
इनकी ड्यूटी यहां लगी
अवर अभियंता पन्ना लाल की ड्यूटी पुलिस लाइन से भरूहना तक, संतोष कुमार भरूहना से बरौंधा, धीरेंद्र दुबे बरौंधा से बथुआ तिराहे तक, मनोज कुमार सबरी फाटक तक, कमलेश नटवा तक, राजू ओझला पुल तक, सत्यप्रकाश अमरावती चौराहे तक, रमेश पाल अष्टभुजा तक और अवर अभियंता प्रभुनाथ यादव विरोही मोड़ तक पशुओं को रोकेंगे।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal