हांगकांग : कोरोना वायरस संक्रमित वुहान महानगर में बुधवार सुबह अमेरिकी और जापानी राजनयिकों में घरवापसी को लेकर भगदड़ मच गई। कोराना वायरस की बढ़ती विभीषिका से चिंतित यूरोपीय कमीशन के देशों ने अपने नागरिकों की स्वदेश बुलाना शुरू कर दिया है। जापान के 200 लोगों को विमान से भेजा गया है। अन्य 600 लोग घरवापसी की प्रतीक्षा में हैं। इसी तरह अमेरिकी विमानों से भी दूतावासकर्मियों को स्वदेश ले जाया गया है। इंग्लैंड ने भी अपने 200 लोगों की घरवापसी का बंदोबस्त किया है। फ्रांस दूतावास के 250 कर्मियों को विमान से स्वदेश भेजा जा रहा है। दक्षिण कोरिया ने भी इसी सप्ताह अपने 700 नागरिकों को चार विभिन्न उड़ानों से घरवापसी के आदेश दिए हैं। इस बीच चीन ने डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों के चीन आने की स्वीकृति दे दी है।
उधर, हांगकांग ने वुहान से होकर जाने वाले विमानों को अपनी सीमाओं से आने-जाने पर रोक लगा दी है। इस भगदड़ पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि यह वायरस एक शैतान है, लेकिन चीन उसे हरा कर दम लेगा। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार सुबह आधिकारिक तौर पर 132 लोगों के मरने की जानकारी दी है। 5974 लोग संक्रमित हैं। कमीशन के अनुसार 16 देशों में कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal