केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में मंजूरी
नई दिल्ली : बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भारतीय चिकित्सा पद्धति और होमियोपैथी आयोग बनाने को मंजूरी दे दी गई है। ये दोनों आयोग आयुर्वेद यूनानी, होमियोपैथी व सिद्द के कॉलेजों में सीट व फीस निर्धारण का काम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि इऩ दोनों आयोग की रचना के बारे में तैयार बिल को स्थायी समिति को भेजा गया था। वहां से कुछ अच्छे सुझाव मिले जिसे इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि इस आयोग में राज्यों को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। सदस्यों की संख्या बढ़ेगी। इन आयोग के गठन का मकसद यूनानी औऱ आयुर्वेद की शिक्षा के गुणवत्ता को बढ़ाना है। संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं की आवश्यकता, सीटों की संख्या, फीस का निर्धारण करना इस आयोग के कार्यों में शामिल होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal