दिल्ली विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने आप उम्मीदवारों का प्रचार करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड कर लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की है।

ओ’ ब्रायन ने ट्वीट किया कि, ‘आम आदमी पार्टी के राजेन्द्र नगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार राघव चड्ढा को वोट दें। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और सभी ‘आप’ उम्मीदवारों को वोट दें।’
डेरेक ओ ब्रायन ने दिल्ली के रजिंदर नगर से वीडियो बनाते हुए कहा कि शिक्षा, बिजली, पानी, प्रदूषण, जो मिला आम आदमी पार्टी ने उस क्षेत्र में काम कर के दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने ईवीएम पर आम आदमी पार्टी का बटन नंबर बताते हुए कहा कि यहां से राघव चड्ढा आप के उम्मीदवार हैं।
ब्रायन ने कहा कि राघव रजिंदर नगर के ही रहने वाले हैं। यहीं पले-बढ़े हैं, युवा चेहरा हैं, इसलिए आप राघव के लिए वोट करें। आम आदमी पार्टी के लिए वोट करें। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में आम आदमी पार्टी के बेहतरीन नतीजे की भी कामना की।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal