नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण ने भारत में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। केरल में कोरोना वायरस के एक मामले की पुष्टि हुई है। वुहान से लौटे केरल के एक छात्र में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। कोरोना वायरस के मरीज का इलाज किया जा रहा है औऱ वहां आइसोलेशन में रखा गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य़ मंत्रालय़ ने इस मामले की पुष्टि की है और वहां के हवाई अड्डे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अबतक 30 लोगों के सैंपल भेजे गए थे जिसमें से एक मामले का नतीजा पोजिटिव आया है। वहीं, राममनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनके टेस्ट निगेटिव आए हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal