चंडीगढ़ : पंजाब के अमृतसर में एसटीएफ ने गुरुवार देररात छापा मारकर एक घर से 188 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक अंतररष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब एक हजार करोड़ रुपये है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ को पुख्ता सूचना मिली थी कि अमृतसर के सुलतानविंड इलाके में एक होटल मालिक के घर में सिंथेटिक ड्रग की फैक्टरी चल रही है। एसटीएफ ने आधीरात समूचे क्षेत्र को घेरकर कई जगह दबिश दी। इस दौरान घर में अलग-अलग स्थानों पर रखी करीब 188 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। एसटीएफ ने मौके से एक अफगानी युवक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal