नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्न मोदी ने उम्मीद जताई है कि शुक्रवार से शुरू हो रहा संसद का बजट सत्र देश के उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखने वाला होगा। संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार दलित, वंचितजन और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से काम कर रही है। बजट सत्र इस साल और दशक का पहला संसद सत्र है। हमारा प्रयास रहेगा कि यह सत्र इस दशक के उज्जवल भविष्य का आधारशिला रखने का सत्र बने। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस सत्र में ज्यादातर आर्थिक विषयों और मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों का लाभ भारत को कैसे मिले यह सुनिश्चित किए जाने पर चर्चा की जाएगी।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal