नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने तीसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह ने बेहद आक्रामक तरीके से प्रचार किया था। उन्होंने शाहीन बाग सहित कई मुद्दों पर केजरीवाल सरकार को घेरने की कोशिश की। चुनाव में जीत के बाद केजरीवाल ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाषण में कहा था कि वह दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आशीर्वाद की भी अपेक्षा की थी। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में केजरीवाल ने शाह से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal