कई दुकानें जलीं, फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने पाया काबू
लखनऊ : इंदिरानगर क्षेत्र में मेट्रो स्टेशन के कुछ दूर स्थित एसीपी ऑफिस की बिल्डिंग में रविवार भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने बिल्डिंग में मौजूद कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद वहां पर भगदड़ मच गयी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिलेंडर फटने और शार्ट सर्किट से आग लगी है। फिलहाल आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। इंदिरानगर थाने में मेट्रो स्टेशन से कुछ ही दूरी पर शिवालिक कॉम्प्लेक्स में रविवार सुबह आग लग गई। बिल्डिंग के दूसरे तल पर एसीपी ऑफिस भी है।
लोगों के मुताबिक, धमाके के बाद नीचे की दुकान में आग लगी। आग की चपेट में लगभग पांच दुकानें आ गई हैं। इसमें एक क्लीनिक, बेट्री चार्जिंग और कार एक्सेसरीज की दुकाने हैं। आनन फानन मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची। हालांकि, हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मौक पर चार दमकल आग बुझाने में लगी रहीं। बिल्डिंग में तेज धमाके के बाद आग लग गयी, जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गयी। बिल्डिंग में मौजूद लोग निकलकर वहां से भागने लगे। इसके साथ ही आस पास के बिल्डिंग में मौजूद लोग भी बाहर निकल गए। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal