सियोल : उत्तर कोरिया ने सोमवार को पूर्वी सागर में दो अज्ञात प्रोजेक्टाइल दागकर एक बार फिर अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है। दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि जबसे नए रणनीतिक हथियार की चेतावनी दी गई है, उसके बाद से पहली बार प्रोजेक्टाइल को पूर्वी तट के इलाके वोनसान के पास के इलाके से दागा गया। इसके प्रकार, ऊंचाई और फ्लाइट रेंज के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है। यह भी बताया गया है कि अगर और लॉन्च किए जाते हैं तो हमारी सेना इसकी निगरानी कर रही है और साथ ही इससे निपटने की तैयारी भी है। उल्लेखनीय है कि यह 28 नवम्बर 2019 के बाद से कम्युनिस्ट देश द्वारा किया गया पहला हमला है। इससे पहले अमेरिका के साथ परमाणुमुक्त वार्ता के बीच शासन ने 13 बार मिसाइलों का परीक्षण किया। इन हथियारों में कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल और सबमैरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल शामिल हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal