दिल्ली और तेलंगाना में दो नए मामले आए सामने
दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले के बारे में उन्होंने बताया कि यह मरीज इटली की यात्रा करके लौटा था और उसने खुद हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि इस मरीज के संपर्क में आए लोगों के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है, ताकि उन सभी को निगरानी में रखा जा सके। तेलंगाना में पॉजिटिव पाया गया मरीज दुबई से लौटा है। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत साफ सफाई का खास ख्याल रखने के संबंध में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। नेपाल से सटी सीमाओं पर 10 लाख 24 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। इसके साथ 21 एयरपोर्ट पर भी स्क्रीनिंग की जा रही है। 12 मुख्य 65 छोटे बंदरगाहों पर 12 हजार 400 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। उन्होंने बताया कि अब तक 3217 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं और 23 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal