आगरा : आगरा में कोराना वायरस के छह मरीजों के पुष्टि होने के बाद ताजनगरी वासियों में वायरस को लेकर दहशत का माहौल है। बुधवार सुबह से ही मेडिकल स्टोर व जिला अस्पताल में मास्क खरीदने वालों की लाइन देखने को मिली। अभिभावक स्कूली बच्चों को स्कूल भेजने में भयभीत नजर आए। वहीं स्वास्थ्य विभाग व जिलाधिकारी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। आज सुबह से ही मास्क लेने के लिए लोग जिला अस्पताल वह मेडिकल स्टोरों पर नजर आए लोगों का कहना है कि कोरोना वायरस का मन में डर बैठ गया है, ऐसे में मास्क लगाकर ही बाहर निकलना ठीक होगा। अभिभावक भी बच्चों को स्कूल भेजने में संकोच करते हुए हुए नजर आए, जिनका मानना था कि बिना मास्क के बच्चों को स्कूल भेजना ठीक नहीं है।मंगलवार को योगी सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय उच्च कमेटी का गठन कर दिया है। इस कमेटी में प्रदेश के मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, प्रमुख सचिव शिक्षा, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, राहत आयुक्त, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महानिदेशक परिवार कल्याण, यूनिसेफ के राज्य प्रमुख, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. मधुप बाजपेई और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि लोग स्टेट हेडक्वार्टर में फोन करके कोरोना वायरस को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकें। कोई भी व्यक्ति प्रदेश सरकार द्वारा जारी 18001805145 नंबर पर फोन करके इसके बारे में जानकारी ले सकता है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal