लखनऊ-वाराणसी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में कल से लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोचलखनऊ : रेलवे प्रशासन होली के त्योहार पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ जंक्शन-वाराणसी एक्सप्रेस और छपरा-मथुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में 06 मार्च से अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएगा। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने गुरूवार को बताया कि होली के त्योहार की वजह से नियमित ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं। इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए 06 मार्च को लखनऊ के रास्ते छपरा, वाराणसी, मथुरा और देहरादून जाने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ जंक्शन-छपरा एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-वाराणसी एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, छपरा-मथुरा और गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस में 06 मार्च को अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेंगे। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। इस बार होली का त्योहार 10 मार्च को है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal