दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। सभी बारसूर से गीदम जा रहे थे। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने पलटी कार देखी और पुलिस को घटना की जानकारी दी। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि गुरुवार की रात कार सवार 5 लोग गीदम से बारसूर जा रहे थे। इसी दौरान नागफनी इलाके के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हासदे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह राहगीरों ने पलटी कार देखी और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बारसूर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी के शव को गाड़ी से निकाला। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है । मृतकों में बीजापुर के पीएचई इंजीनियर रामधर पांडेय, राजनांदगांव के शांति नगर के सुरेंद्र कुमार, बीजापुर सीएएफ जवान सुखलाल पांडेय, बीजापुर के पीएचई इंजीनियर अनिल पसपुल और राजेश के रूप में की है।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal