लखनऊ : सम्पूर्ण लॉकडाउन के 43वें दिन बुधवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट, कुर्सी रोड, लखनऊ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं युवा प्रकोष्ठ लखनऊ के संयोजक अतुल सिंह द्वारा राजाजीपुरम ई-ब्लाक में जरूरतमंदों को प्रज्ञाकुंज में गायत्री परिवार के के.के. श्रीवास्तव, कृष्ण औतार गुप्त, सिविल डिफेंस के आई.सी.ओ रामगोपाल सिंह के सहयोग से कच्चा राशन आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी गयी। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी कृष्ण औतार गुप्त ने बताया कि ये सभी सेवा कार्य लॉकडाउन अनुपालन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए लोगों से मास्क लाकर राशन लेने की अपील किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ गायत्री परिजन के. के. खरे, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, अर्जुन अग्रवाल, यशी व शशिरंजन श्रीवास्तव, योगेश शर्मा, उपेन्द्र द्विवेदी, आर.सी. खरे आदि भी उपस्थित रहे। गायत्री परिवार ट्रस्ट का यह कार्य पूरे लाकडाउन काल में जन सहयोग से इसी प्रकार नित्य चलता रहेगा और भरपूर सहयोग भी इस पुनीत कार्य के लिए प्राप्त हो रहे हैं।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal